जिला पार्षद रवि तारावाली बने निगरानी समिति के गुहला अध्यक्ष

जिला पार्षद रवि तारावाली बने निगरानी समिति के गुहला अध्यक्ष

रवि तारांवाली की कार्यशैली पर संगठन की मुहर बनाया निगरानी समिति अध्यक्ष

गुहला चीका

जिला पार्षद रवि तारावाली को गुहला निगरानी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला पार्षद रवि तारांवाली निगरानी समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की खबर जैसे ही गुहला हल्कावासियों को मिली तो पार्षद रवि तारांवाली के लिए बधाइयों का तांता लग गया। रवि तारांवाली ने कहा कि भाजपा परिवार में जो बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा। जिला पार्षद रवि ने कहा कि वे पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं। पार्टी द्वारा उन्हें इतना मान सम्मान दिया गया है वह इसके लिए बीजेपी पार्टी के सदा ऋणी रहेंगे और पार्टी के लिए बढ़-चढ़कर इसी प्रकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करते रहेंगे। जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि हरदीप आंधली ने कहा कि रवि तारावाली युवा जिला पार्षद है और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। ऐसे में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी पार्टी द्वारा सौंपी गई है। जिसके लिए वह पार्षद रवि तारावाली को बधाई देते हैं और अपेक्षा करते हैं कि वह पार्टी को आगे बढ़ाने में इसी प्रकार कार्यरत रहेंगे।

रवि तारांवाली गुहला विधानसभा क्षेत्र से उभरे नए चेहरे के रूप में

रवि तारांवाली का पूरा परिवार राजनीतिक पृष्टभूमि से सम्बन्ध रखता है लेकिन उन्होंने अपने बूते अपनी एक पहचान गढ़ी है। जिला परिषद के चुनावों में रवि तारांवाली ने कांग्रेसी दिग्गज दिल्लूराम के पुत्र को भारी मतों से हरा राजनीति में अपना वर्चस्व साबित किया था। जिला पार्षद बनने के बाद रवि तारांवाली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे पार्टी और गुहलावासियों के चाहते बनकर उभरे हैं। अपनी कर्व्यनिष्ठता, सेवाभाव और लोगों के कार्य की लगन ने उन्हें अग्रणी और प्रभावी नेताओं की श्रेणी में ला खड़ा किया। अब गुहला में लोग रवि तारांवाली के नाम की चर्चा विधानसभा के संदर्भ में करने लगे हैं। वहीं रवि तारांवाली का कहना ही कि वे बस काम करने में विश्वास रखते हैं। यह लोगों का प्यार, सहयोग व आशीर्वाद ही है कि लोग उन्हें इस काबिल समझते हैं। वे बीजेपी पार्टी से जुड़े हैं और पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता है। बीजेपी जैसा भी आदेश उन्हें देगी। वे उस आदेश की पालना करेंगे।

Comments